Uncategorized

पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या का प्रयास

भोपाल । अशोका गार्डन थाना इलाके में पुराने विवाद को लेकर तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से कातिलाना हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया।

पुलिस के मुताबिक ग्राम गंगा पिपलिया, बैरसिया का रहने वाला 23 वर्षीय धानक पिता बाबूलाल धानक औद्योगिक क्षेत्र अशोका गार्डन में काम करता है। फिलहाल वह सुभाष कॉलोनी में रहता है। अपनी शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि अनुराग उर्फ रॉकी, अर्जुन रायकवार और देवेश से उसका किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इसी रजिंश के चलते आरोपियों ने उसे शाम के समय उसके घर के पास रोकते हुए गालीगलौज करनी शुरु कर दी। फरियादी ने जब उन्हें गाली देने से मना किया तब तीनो ने उसपर हमला करते हुए मारपीट कर डाली। मारपीट के बीच ही आरोपियो ने अपने पास रखे चाकू से उसपर वार कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घायल हालत में छोड़कर फरार हो गये। बाद में उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। अस्पताल की मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके बयानो के आधार पर तीनो आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज उनकी धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये है।

Related Articles