Uncategorized

ऑटो चालक की हथौड़ी, लोहे की रॉड से पीटपीटकर कर दी हत्या

भोपाल । राजधानी के कोलार थाना इलाके में चार आरोपियो ने आपसी रजिंश होने पर बुधवार को ऑटो चालक को समझौते के बहाने बुलाया और फिर उसकी हथौड़ी और लोडे की रॉड से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद इलाके में रहने वाला 28 वर्षीय समीरउद्दीन कोलार के डी-मार्ट इलाके में किराए से सीएनजी ऑटो लेकर चलाता था। विवाहित समीरउददीन की पत्नि सहित पॉच साल का एक बेटा है। बुधवार को किसी बात को लेकर समीरउद्दीन का डी-मार्ट के नजदीक गुलाब उर्फ भूरा और अजय से विवाद हो गया था। अगले दिन गुरुवार शाम के समय गुलाब उर्फ भूरा और अजय ने अपने एक दोस्त के जरिये समीरउद्दीन को राजीनामा के लिए बुलाया। मृतक उनके बताए स्थान कोलार डी-मार्ट के पास शाम करीब साढ़े सात बजे पहुंच गया। यहां पहुंचने पर आरोपी गुलाब, अजय, संजय और आशाराम ने पुराने विवाद को लेकर गाली गलौच करते हुए उस पर लोहे की रॉड और हथौड़ी से हमला कर दिया। आरोपी उसे तब तक मारते रहे जब तक वह बेसुध होकर गिर नहीं गया। उसके बाद आरोपी उसे अधमरा छोड़कर वहॉ से भाग गए। बाद कुछ आसपास के लोगो ने गंभीर हालत में समरीउददीन को कोलार स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया था। वहां उसकी नाजूक हालत को देखते हुए हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया था। आटो चालक की मौत के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ा दी गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles