केरवा डैम में डूबकर बीटेक छात्र की मौत
भोपाल । राजधानी के नजदीक केरवा डैम में अपनी परिचित युवतियो के साथ घूमने गये एक बीटेक के छात्र की डैम के पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक के साथ गई परिचित युवतिया का डॉग पानी में डूब गया था, जिसे बचाने के लिये युवक भी पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बी–10 चूनाभट्टी कोलार में रहने वाले सर्वर निगम सिविल इंजिनयर है। उनका वाला 23 वर्षीय बेटा सौरभ निगम मैनिट कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार के दिन सुबह करीब 8 बजे के समय सौरभ दो परिचित यवुतियो के साथ केरवा डैम पर घुमने पहुंचा था। घूमते हुए वह सभी पानी के पास पहुच गए। इस दौरान साथ गई परिचित युवती का डॉग गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा। डॉग को बचाने के लिये सौरभ भी पानी में उतर गया और अंदाजा न होने पर वह भी गहरे पानी में चला गया और डूब गया। युवतियो ने मदद के लिये शोर मचाया उनकी चीख सुनकर पहुचें नगर निगम के गोताखोरों ने युवक को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी सांसे उखड़ चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस हादसे में आगे की जॉच कर कर रही है।