Uncategorized

आलोचकों को कानूनी कार्रवाई कर सबक सिखाएंगे बाबर आजम

लाहौर । टी20 विश्वकप में टीम पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से ही टीम के कप्तान बाबार आजम निशाने पर हैं। विश्वकप से टीम के बाहर होने के बाद दिग्गज खिलाड़ियों सहित प्रशंसकों ने भी आजम की काफी आलोचना की थी। यहां तक की उनपर एक पत्रकार ने वीडियों जारी कर फिक्सिंग के भी आरोप लगाये थे। इससे नाराज बाबर अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर बेवजह आरोप लगाने वालों को सबक सिखाना चाहते हैं। बाबर उन यूट्यूबर्स और पूर्व क्रिकेटरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप के दौरान उन पर खराब व्यवहार का आरोप लगाया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी कानूनी कार्रवाई के लिए सबूत एकत्र कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व कप के दौरान बाबर को बदनाम करने के उद्देश्य से एक समन्वित सोशल मीडिया अभियान शुरू किया गया था। पीसीबी का कानूनी विभाग अब कई यूट्यूबर्स और पूर्व क्रिकेटरों द्वारा दिए गए अपमानजनक बयानों को लेकर उनपर शिकंजा कसने का प्रयास कर रहा है। गौरतल है कि पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद सहित कई अन्य ने आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए थे। वहीं पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा था कि बाबर टीम में माहौल खराब कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उनसे खुश नहीं हैं जबकि वसीम अकरम ने कहा था कि मुझे टीम के इस खराब प्रदर्शन पर शर्म आती है।

Related Articles