Uncategorized

Katani : नगर परिषद में 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए बाबू गिरफ्तार

कटनी । मध्यप्रदेश के कटनी जिले में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने कार्रवाई के दौरान 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए बाबू को गिरफ्तार किया है।  जिले में एक और रिश्वतखोर बाबू पर लोकायुक्त ने शिकंजा कसते हुए गिरफ्तार किया है। पूरी कार्रवाई बरही नगर परिषद पर की गई, जहां जबलपुर लोकायुक्त की छह सदस्यीय टीम ने मिलकर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है, पीएम आवास पर नाम चढ़ाने की एवज पर नगर परिषद के सहायक ग्रेड-3 के बाबू अक्षय जोशी द्वारा छींदिया टोला के वार्ड क्रमांक-12 के रहवासी भीम काचेर से 12 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने जबलपुर लोकायुक्त में पहुंचकर दर्ज करवाई थी। वहीं, बाबू अक्षय जोशी को 12 हजार की पहली किस्त लेते जबलपुर लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता भीम काचरे ने बताया, पीएम आवास बनवाने के लिए उसके द्वारा आवेदन नगर परिषद में दाखिल किया था। उसके बाद बाबू अक्षय जोशी द्वारा लगातार मुझे 15 हजार की रिश्वत देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। बात 12 हजार पर बनी, जिसके बाद मेरे द्वारा मामले की शिकायत जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त एसपी को सौंपी गई थी। इस पर आज 12 हजार की रिश्वत लेते बाबू को पकड़ा है। टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि भीम काचेर की शिकायत पर आज बरही नगर परिषद पर रिश्वत लेते बाबू अक्षय जोशी पकड़े गए हैं, जिन पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

Related Articles