Uncategorized

बाबूलाल गौर महाविद्यालय रोज़गारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

भोपाल । बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 21 अगस्त 2023 को स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत , अल्पावधि रोज़गारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के महाविद्यालय में आगमन पर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारंभ किए जाने की उदघोषणा की गई थी ।
इस 30 दिवस के  प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को  BPO , KPO एवं कंप्यूटर से संबंधित   अन्य जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया । महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम , CSC academy  अवधपुरी भोपाल के संचालक श्री अरुण कुमार मौर्य द्वारा दिया गया ।  23 सितंबर,2023 को यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक समापन समारोह एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । समापन समारोह में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय जैन के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात आगंतुकों अरुण कुमार मौर्य एवं  अव्यान स्कूल ऑफ़ आईएएस के एकेडमिक डायरेक्टर  राजीव सिंह का स्वागत स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना की संयोजक डाॅ. सीमा माथुर तथा सदस्य प्रीति जौहरी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों में से सुमित, उदय, संजना ,मुस्कान हर्सन,हारण खान ने प्रशिक्षण से संबंधित अपने अनुभव साझा किये और बताया कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी रहा।
तत्पश्चात,CSC अकादमी अवधपुरी भोपाल के संचालक  अरुण कुमार मौर्य द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए और संस्था द्वारा कराए जाने वाले विद्यार्थियों के लिए उपयोगी अन्य कोर्सेज की जानकारी भी दी गई।
तदुपरांत,अव्यान स्कूल ऑफ़ आईएएस के एकेडमिक डायरेक्टर राजीव सिंह ने पीएससी, यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में विद्यार्थियों को प्रेरक जानकारी दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय जैन  द्वारा विद्यार्थियों बताया गया कि  NEP के अंतर्गत किताबी ज्ञान के साथ ही अपनी स्किल को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। इसके पश्चात प्रशिक्षित छात्रों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का संचालन और आभार डाॅ. मीता बादल, विभागाध्यक्ष (CND) द्वारा दिया गया। ।

Related Articles