बैंक में लगी आग, मचा हड़कंप
भोपाल। भोपाल-बैरसिया रोड पर स्थित ग्राम दुपाड़िया में बुधवार रात करीब 12 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब यहॉ स्थित यूनियन बैंक की ब्रांच से लोगो को धुंआ निकलता दिखाई दिया। इसके बाद ही जल्द ही आग की लपटें नजर आने लगी। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बोरवेल की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किये। इसी दौरान सूचना मिलने पर बैरसिया से मौके पर पहुंची दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पवर काबू पा लिया। आग की चपेट में आकर बैंक में रखा फर्नीचर जल गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 12 बजे बैंक शाखा से धुंआ और लपटें नजर आने पर लोगो ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, कंट्रोल रूम से तत्काल यह जानकारी गुनगा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना बैरसिया नगर पालिक के फायर ब्रिगेड को दी। दमकल आने में काफी समय लगना था, जिसके चलते पुलिस ने बैंक के पास लगे बोरवेल को चाजू कराया और आसपास के लोगो की मदद से आग पर काबू पाने के पय्रास शुरु कर दिये। बाद में मौके पर पहुंची बैरसिया नगर पालिक की दमकल ने करीब एक घंटे के प्रयासो से आग पर पूरी काबू पा लिया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्निकांड की चपेट में आकर बैंक का फर्नीचर पूरी तरह जल गया। फिलहाल घटना के सही कारणो और इससे हुए नुकसान की जॉच की जा रही है।