Uncategorized

BCCI ने टीम इंडिया के मैचों का कार्यक्रम घोषित: सालों बाद कानपुर में भी होगा मैच

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के आगामी मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिसमें कई रोमांचक मुकाबले शामिल हैं।

सितंबर में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। चेन्नई में 19 सितंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में आयोजित होगा, जो कि सालों बाद कानपुर में होने वाला मैच है।

इसके अलावा, भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज भी होगी। ये T20 मैच धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे।

अक्टूबर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। पहला टेस्ट 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा, जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे।

नए साल के आगमन पर भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी-फरवरी में 5 T20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी आयोजित की जाएगी।

Related Articles