Uncategorized
सोशल मीडिया पर हुई फ्रैंडशिप, लव अफेयर के बाद ब्युटिशियन से किया दुष्कर्म
फिर बेड केरेक्टर का आरोप लगा किया शादी से इंकार
भोपाल। शहर की गौतम नगर थाना पुलिस ने ब्युटिशियन की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम किया है। पीड़ीता का आरोप है कि युवक ने पहले तो उसे शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और फिर चरित्र हीनता का आरोप लगाते हुए शादी करने से इंकार करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में स्थित नारियल खेड़ा में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने शिकायत करते हुए बताया कि वह ब्यूटी पार्लर चलाती है। करीब पांच साल पहले साल 2019 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उसकी पहचान करोंद इलाके में रहने वाले रामशंकर उर्फ छोटू नाम के युवक से हो गई थी। आरोपी ने खुद को माइनिंग इंजीनियर बताते हुए उससे जान पहचान बढ़ाई और फिर फोन नंबर लेने के बाद वह बातचीत करने लगा। जल्द ही उनके बीच फ्रैंडशिप और फिर प्रेम-प्रसंग हो गया। आरोप है कि साल 2021 में एक दिन रमाशंकर उससे मिलने उसके घर पहुंचा था उस सयम युवती घर में अकेली थी। सूनेपन का फायदा उठाकर रमाशंकर ने उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबध बना डाले। युवती ने जब उसका विरोध किया तब आरोपी ने उसे जल्द ही शादी करने का झांसा दिया और करीब दो साल तक उसका लगातार दैहिक शोषण करता रहा। बीते दिनो आरोपी का व्यवहार पीड़िता के प्रति बदलने लगा और उसने युवती से दुरिया बनानी शुरु कर दी। उसका बदला बर्ताव देख युवती ने उससे जल्द शादी करने का दबाव बनाना शुरु किया। इस पर बीते दिनों वह युवती के घर पहुंचा और उसके चरित्र को लेकर अनगर्ल बाते करते हुए मारपीट कर शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद युवती थाने जा पंहुची जहॉ पुलिस ने छोटू के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट सहित अन्य धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर उसकी धरपकड़ के प्रयास शुरु कर दिये है।