तय कीमत से 5 रुपये महंगी बेची बीयर, 1 दिन के लिये लायसेंस निलबिंत, 10 हजार जुर्माना
भोपाल । राजधानी भोपाल के नीलबड़ थाना इलाके में बीयर केन तय कीमत से 5 रुपये महंगी बेचने कि शिकायत मिलने पर पर कलेक्टर ने शराब दुकान का लाइसेंस एक दिन के लिए निलंबित करने के साथ ही उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलबड़ इलाके मे लाइसेंसी ठेकेदार मेसर्स ग्वालियर लिकर्स की शराब दुकान पर 5 नवंबर 2023 को टेस्ट पर्चेस किया था। जॉच् में सामने आया कि इस दुकान से बीरा बूम स्ट्रांग बीयर केन 210 रुपए में बेची जा रही थी, जबकि उसका मूल्य 205 रुपए तय है। बीयर केन 5 रुपए मंहगी बेचे जाने पर टीम ने पंचनामा बनाकर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। इस मामले में कलेक्टर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ने ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। ठेकेदार द्वारा दिया गया जवाब सतोंषजनक नहीं पाया गया। कलेक्टर ने उस शराब दुकान का लाइसेंस एक दिन ( मंगलवार ) के लिए निलंबित करने के साथ ही उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही शराब ठेकेदार को आगे से ऐसा न किये जाने की चेतावनी भी दी गई है।