Uncategorized
बेहतरीन अदाकार विनोद मेहरा को नहीं मिले लीड रोल
कोई भी ऑफर मिलता वह बता देते थे दूसरों को
मुंबई । बेहद सीधा-सादा सिंपल लुक और लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर विनोद मेहरा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं।कहा जाता है कि कई बेहतरीन फिल्में देने के बाद भी उन्हें फिल्मों में लीड रोल नहीं मिल पाते थे। क्योंकि लोगों का कहना था कि वह बहुत सीधे और बहुत जल्द ही किसी पर भी विश्वास कर लेते थे।उन्हें जो भी कोई ऑफर मिलता वह दूसरों को बता देते और फिल्म रिलीज से पहले ही उनकी फिल्म में रोल किसी और को मिल जाता।
उनके इसी सादगी भरे अंदाज की वजह से लोग उन पर खूब प्यार लुटाया करते थे.बॉलीवुड इंडस्ट्री में कामयाबी के सैकड़ों दिन देखने के बाद भी विनोद मेहरा को फिल्मों में लीड रोल ऑफर नहीं होते थे।वह अपने दमदार अभिनय से जितेंद्र, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन को भी टक्कर दते थे।बावजूद इसके उन्हें कभी फिल्मों लीड रोल नहीं मिलते थे।अपने करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जिनमें उनका किरदार कहानी का अहम हिस्सा रह लेकिन वह हमेशा सेकेंड लीड बनकर ही रह गए।उस दौर की बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी उनके साथ काम करने में एक्साइटेड रहती थीं।फिर भी भोली और मासूम सी शक्ल वाले इस एक्टर को सुपरस्टार बनना नसीब नहीं हुआ.विनोद मेहरा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट महज दस साल की कम उम्र में की थी।बहुत छोटी सी उम्र में उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था।
इंडस्ट्री में इतना लंबा समय काटने के बाद भी दूसरे नंबर ने कभी उनका पीछा नहीं छोड़ा।भले ही वह साइड हीरो बनकर रहे लेकिन बतौर हीरो उनका नाम अपने दौर के कामयाब हीरो के साथ लिया जाता रहा।ये एक्टर अपने दौर में उस दौर की टॉप एक्ट्रेस रेखा और बिंदिया गोस्वामी संग अफेयर को लेकर भी खूब चर्चा में रहा। इंडस्ट्री का वो एक्टर जिस पर धर्मेंद्र, जीतेंद्र और अमिताभ से भी ज्यादा लड़कियां मरती थीं।अपने करियर में कई हिट फिल्में देने वाला ये एक्टर करियर की शुरुआथ से ही लोगों का दिल जीतता रहा।