Uncategorized

Bhind: जो आंख उठाएगा उंसकी आंख निकाल देंगे और जो हाथ उठाएगा ,लाठी से उंसकी कमर तुड़वा देगे : पूर्वमंत्री

भिंड । भिण्ड के अटेर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव हार गए पूर्व मंत्री और बीजेपी के दबंग नेता अरविंद सिंह भदौरिया अपनी हार को पचा नही पा रहे हैं। अपनी बौखलाहट वे कार्यकर्ताओं के सामने भी निकाल रहे है । इनमे भदौरिया खुले आम कह रहे है कि वे चुनाव हारे हैं सरकार नही हारे है । उनके लोगो की तरफ जो आंख उठाएगा उंसकी आंखें फोड़ देंगे , जो हाथ उठाएगा उंसके हाथ तोड़ ढेंगे। इसका एक वीडियो वायरल हुआ है

भदौरिया ने चुनाव हारने के बाद पहली बार 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर अटेर के भाजपा का कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन किया था। कार्यकर्ता सम्मेलन भदौरिया ने शहर के मीरा कॉलोनी में अपने घर के सामने मैदान में आयोजित किया था। भदौरिया यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान उनके चुनाव हारने की पीड़ा सामने आ गई। उन्होंने बगैर नाम लिए उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की तरफ इशारा करते हुए धमकी भरे अंदाज में कार्यकर्ताओ से खुलकर बोला कि अगर कोई आपकी तरफ आँख उठाकर देखा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे। किसी से नही डरना, कलम मत फंसाना, जो गुंडागर्दी करेगा तो दे दे लाठी कमर तुड़वा देंगे। उन्होंने कहा हम चुनाव हारे है सरकार नही हारी है। जिसका वीडियो दो दिन बाद सोशल मीडिया और जमकर वायरल हो रहा है।
नबम्बर में हुए मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भिण्ड के अटेर से शिवराज सरकार में बीजेपी के पूर्व सहकारिता मंत्री रहे अरविंद सिंह भदौरिया चुनाव हार गए थे। उन्हें कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने काफी मतों के अंतर से चुनाव हराया था। यह निराशा अब बौखलाहट के रूप में खुलकर सामने आ रही है।

Related Articles