Uncategorized
32 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का हुआ भूमि पूजन
भाजपा ने देश का आधुनिक से लेकर आध्यात्मिक विकास किया: गोविंद सिंह राजपूत
भोपाल। विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश की तर्ज पर विकसित सुरखी का विकास किया जाएगा एवं सुरखी के विकास में कार्य निरंतर चलता रहेगा। भाजपा ने देश का आधुनिक से लेकर आध्यात्मिक विकास किया है। उक्त विचार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिलहरा में विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश के तहत आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निरंतर मध्यप्रदेश का विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में मैं भी मध्यप्रदेश के साथ सुरखी विधानसभा क्षेत्र का लगातार विकास करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। सुरखी के विकास का पहिया कभी भी नहीं रुकेगा। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास का पहिया लगातार घूम रहा है, उसी प्रकार सुरखी में भी विकास का पहिया लगातार घूम रहा है, इसके विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी । उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर, राहतगढ, सुरखी की तर्ज पर बिलहरा में भी अत्याधुनिक बस स्टैंड, स्टेडियम, पार्क, मंगल भवन, डिवाइडर, नगर परिषद के द्वारा कचरा डंप करने का स्थान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सुरखी के विकास को देखने के लिए संपूर्ण मध्यप्रदेश के लोग आएंगे।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण सागर जिले में सर्वाधिक विकास सुरखी विधानसभा क्षेत्र में ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी जगह के विकास के लिए सड़क आवश्यक होती है और जहां सड़क होती है वहां का न केवल विकास होता है बल्कि रोजगार भी उपलब्ध होते हैं। इसी के तहत उन्होंने 15 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले बिलहरा से मोकलपुर चौराहे तक ऑनलाइन सड़क बनाने का भूमि पूजन भी किया। कार्यक्रम में मंत्री श्री राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्बोधन सुना एवं देखा।
इस अवसर पर कमलेश रानी चढ़ार नगर परिषद अध्यक्ष, नीतू इंद्राज सिंह उपाध्यक्ष, साहब सिंह, सरमन सिंह, सन्तोष पटेल, राकेश तिवारी, डॉ. माधव चौबे, राघव कुसुमगढ़, श्रीराम सिंह हिन्नौद, एवं समस्त पार्षदगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.सी. शर्मा, एसडीएम रोहित वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं जन समुदाय मौजूद था।