Uncategorized
Bhopal bank : मध्य प्रदेश बैंक एम्प्लाईज़ एसोसिएशन का राज्य अधिवेशन 2 अप्रैल को
Bhopal ; मध्य प्रदेश बैंक एम्प्लाईज़ एसोसिएशन का राज्य अधिवेशन के उद्घाटन कर्ता कॉमरेड सी एच वेंकटचलम का भोपाल आगमन पर गर्मजोशी के साथ बैंक कर्मियों द्वारा भोपाल हवाई अड्डे पर स्वागत किया जाएगा।
मध्य प्रदेश बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन का 29 वां अधिवेशन सोमवार 3 अप्रैल 2023 सोमवार को प्रातः 10 बजे से समन्वय भवन, अपेक्स बैंक परिसर, न्यू मार्केट भोपाल में होने जा रहा है। अधिवेशन का उदघाटन ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन के महासचिव साथी सी एच वेंकटाचलम करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जाने-माने ट्रेड यूनियन लीडर साथी हरिद्वार सिंह, विशेष अतिथियों के रूप में एआईबीईए के उपाध्यक्ष साथी मोहम्मद नजीर कुरेशी, मध्य प्रदेश बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव साथी अरविंद पोरवाल एवं स्वागत समिति के चेयरमेन, शीर्षस्थ प्रगतिशील साहित्यकार साथी रमाकांत श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे । अधिवेशन में 12वे द्विपक्षीय वेतन समझौता, पेंशन अपडेशन, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, बैंक कर्मियों के अन्य लंबित मुद्दों, तथा श्रमिक संगठनों , बैंक एवं बैंकिंग उद्योग के सामने आ रही चुनौतियों के ऊपर प्रकाश डाला जावेगा।
अधिवेशन में प्रदेश की विभिन्न बैंकों के सैकड़ों बैंक कर्मी भाग लेंगे। प्रतिनिधि सत्र में बैंकिंग उद्योग एवं बैंक कर्मियों की बेहतरी के लिए तथा केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। अधिवेशन के अंत में आगामी सत्र के लिए कार्यकारिणी का निर्वाचन किया जाएगा।
अधिवेशन के उद्घाटन कर्ता कॉमरेड सी एच वेंकटचलम का कल सुबह 7:30 बजे भोपाल आगमन पर स्थानीय बैंक कर्मियों द्वारा गर्मजोशी के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भोपाल पर स्वागत किया जाएगा।