Uncategorized
bhopal : निगम आयुक्त जल शोधन संयत्र का किया औचक निरीक्षण
भोपाल । निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने अरेरा हिल्स स्थित मास्टर बेलेसिंग रिजर्वायर (एम.बी.एस.आर) एवं 5 एमबीडी क्षमता के जलशोधन संयत्र का औचक निरीक्षण किया और रिजर्वायर व फिल्टर प्लांट से संबंधित जलप्रदाय वाले क्षेत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्धारित समय अनुसार ही जलप्रदाय सुनिश्चित करने, जलशोधन संयंत्र पर प्रचलित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने सोमवार को अरेरा हिल्स स्थित एम.बी.एस.आर का औचक निरीक्षण किया और इसकी क्षमता, जलप्रदाय वाले क्षेत्र आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि एम.बी.एस.आर से शहर में होने वाले जलप्रदाय को निर्धारित समय अनुसार ही सुनिश्चित करें। निगम आयुक्त श्री नोबल ने रिजर्वायर पर संधारित रिकार्ड को भी अपडेट रखने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त को अवगत कराया गया कि नर्मदा जलप्रदाय परियोजना के तहत निर्मित एम.बी.एस.आर की क्षमता 01 करोड़ 76 लाख लीटर पानी की है और ग्रेविटी से शहर के अधिकांश क्षेत्रों में ओवरहेड टैंक के माध्यम से जलप्रदाय किया जाता है।