Uncategorized

भोपाल जिला पंचायत सामान्य एवं साधारण सभा की बैठक आयोजित

भोपाल । जिला पंचायत की सामान्य एवं साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष  राम कुंवर नौरंग सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने अध्यक्ष की अनुमति से बैठक का एजेंडा रखते हुए विभाग बार बिंदुओं पर चर्चा की। अध्यक्ष राम कुंवर नोरग सिंह गुर्जर ने अपने वार्ड क्षेत्र में चल रही जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के कार्यों की गुणवत्ता के साथ पीने के पानी साफ नहीं आ रहा है क्षेत्र में सैकड़ों गांव में हेड पंप खराब पड़े हैं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें खराब हैं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है आए दिन क्षेत्र में दुर्घटनाएं हो रही हैं आदि समस्याएं उठाई। सीईओ ऋतुराज सिंह ने पीएचई विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से जवाब पूछा इसी बीच जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से पूछा कि जिन किसानों के पास जमीन नहीं है उन पर भी फर्जी प्रकरण बनाए गए हैं विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी क्षेत्र में ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं किसान परेशान हैं किसानों को लाइट नहीं मिल रही है पीएचई विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें खोद डाली हैं नल जल योजना के नाम पर योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं घटिया कार्य किए जा रहे हैं अधिकारी सुनते नहीं है की शिकायत करते हुए नाराजगी व्यक्त की । उद्योग विभाग के अधिकारी यह बताएं कि अगरिया छापर में उद्योग स्थापित किया जाना है उद्योग विभाग ने किया तैयारी की है कल यह कार्य आरंभ होगा। सीओ ऋतुराज सिंह ने अधिकारियों से जवाब पूछा तो गोलमाल जवाब देने लगे इस पर सीओ ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समझाइश दी की आप लोग कार्य पर ध्यान दें और क्षेत्र में जाएं मैं इसकी मानिटरिंग कर लूंगा तब जाकर सदस्य शांत हुए। सदस्य रश्मि अवनीश भार्गव ने उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के द्वारा किसानों को दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी मांगते हुए पूछा कि किसानों को क्या-क्या किसान यंत्र दिए जाते हैं उसकी लिस्ट दें।सदस्य विनय सिंह मेहर ने अपने वार्ड क्रमांक सात के ग्राम खेजड़ा मिश्र मैं किसान परेशान है लाइट नहीं मिल रही है डीपी जली है, ग्राम बिदानपुर टोला में आजादी के बाद आज तक लोगों को लाइट नसीब नहीं हुई है, ग्राम जूनापानी की चंद्र सड़कों का मुद्दा भी उठाया। ग्राम गोंडी पुरा में खराब रास्ते हैं ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल भवन जर्जर हालत में है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जो भवन जंजर है उनकी जगह स्कूल विभाग नए भवन बनाएं, विधानसभा क्षेत्र बेरसिया में किसानों को गेहूं की फसल बोने के लिए खाद नसीब नहीं हो रहा है आदि समस्याओं को गंभीरता से उठाया। जिला सदस्य चंद्रेश सुरेश राजपूत ने कोलार क्षेत्र के काला पानी स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण लोगों के इलाज की संपूर्ण व्यवस्था हो डॉक्टर रात में भी रुके। महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों से पूछा कि कुपोषण की स्थिति क्या है इसे रोकने के लिए क्या उपाय किए जा रहा है गत छह माह की स्थिति क्या रही। जंजर हालत में हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत कर उन्हें ठीक करें की समस्या बताई। सदस्य विजया विनोद राजोरिया एवं सदस्य देव कुंवर अनिल हाडा ने बैठक में खनिज विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर बहुत नाराजगी व्यक्त करते हुए सीओ से कहा कि माइनिंग के अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आवेदक खनन किया जा रहा है जिन की अनुशंसा राजस्व विभाग से नहीं ली जाती है ग्राम मुंगलिया छाप में अस्थाई खनन की अनुमति किसी तोमर को दी गई है क्या राजस्व विभाग की अनुशंसा ली गई है। ग्राम मोगरा में मंदिर कुआं पीपल होने के बाद भी खनिज विभाग ने राजस्व विभाग की बगैर अनुशंसा के बाद भी परमिशन दे दी है। खनिज विभाग के अधिकारियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो क्षेत्र में अवैध उत्खनन होता रहेगा इसके खिलाफ हम जन आंदोलन करेंगे। सदस गंगाबाई मिश्रीलाल मालवीय ने अपने वार्ड की समस्याएं भी उठाई। बैठक में सीओ ऋतुराज सिंह ने बिंदुवार चर्चा करते हुए विभागों की समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधि के सम्मान को रखते हुए उनसे पूछ कर योजनाओं को संचालित करें उन्हें विश्वास में लें जिन विभागों की ज्यादा शिकायत आ रही है मैं सम्मानीय सदस्यों के साथ स्वयं मौके पर जाकर देखूंगा अगली बैठक में ध्यान रखें। बैठक में महिला बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ, उद्यानकी, कृषि, सहकारिता आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles