Uncategorized

ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में भोपाल को मिला दूसरा स्थान

 ग्वालियर तथा उज्जैन देश में प्रथम दस जिलों में शामिल
भोपाल । गत वर्ष भारत सरकार द्वारा देश में चलाये गये ईट राइट चैलेंज का परिणाम आज प्रकाशित हुआ जिसके अनुसार भाग लेने वाले 260 जिलों में भोपाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही ग्वालियर पांचवें तथा उज्जैन आठवें स्थान पर है। सूची के प्रथम पचास जिलों में मध्यप्रदेश के दस जिले शामिल हैं। आगामी 07 जून को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा प्रतियोगिता के अग्रणी जिलों के नोडल अधिकारियो को पुरूस्कृत किया जायेगा ।
आमजन के खान-पान की आदतों में सकारात्मक बदलाव तथा खाद्य प्रतिष्ठानों में आत्म-अनुपालन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1 मई 2022 से 15 नवम्बर 2022 तक चलाये गये देशाव्यापी ईट राइट चैलेंज की विभिन्न गतिविधियों के संचालन के दौरान मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के मार्गदर्शन तथा आयुक्त, खाद्य सुरक्षा डॉ सुदाम खाड़े के निर्देशन में प्रदेश के सभी प्रतियोगी जिलों के द्वारा सराहनीय कार्य कर खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को गौरवान्वित किया गया है ।

Related Articles