Uncategorized
भोपाल लिटरेचर फेस्टीवल अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
भोपाल। भोपाल लिटरेचर फेस्टीवल ऑर्गनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष राघव चंद्रा ने आज मुख्यमंत्री मोहन यादव से नईदिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान श्री चंद्रा ने मुख्यमंत्री को विगत वर्षों में आयोजित भोपाल लिटरेचर फेस्टीवल के ब्रोशर भेंट किए तथा बीते वर्षों की उपलब्धियों व आगामी आयोजन के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को इस वर्ष 12 से 14 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे भोपाल लिटरेचर फेस्टीवल के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कला, संस्कृति एवं साहित्य के लिए भोपाल लिटरेचर फेस्टीवल के अंतर्गत किये जा रहे आयोजन प्रशंसनीय हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष जनवरी माह में 12 से 14 तारीख तक भोपाल लिटरेचर फेस्टीवल का आयोजन भारत भवन में किया जाता है। इस तीन दिवसीय बौद्धिक कार्यक्रम में देश विदेश के प्रमुख साहित्यकार, बुद्धिजीवी विचारक एवं कला व संस्कृति जगत की मर्मज्ञ हस्तियां भाग लेती हैं।