Uncategorized

भोपाल : एनएसयूआई नेता रवि परमार ने ऑडियो को फर्जी बताया, जांच की मांग की

भोपाल। एनएसयूआई नेता रवि परमार ने एक वायरल ऑडियो को फर्जी बताते हुए उसकी सत्यता की जांच की मांग की है। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाना चाहिए। वायरल ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है और इसे उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से फैलाया गया है।
एनएसयूआई नेता रवि परमार ने एक वायरल ऑडियो को फर्जी बताते हुए उसकी सत्यता की जांच की मांग की है। परमार ने कहा कि प्रदेश में सैकड़ों फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोले गए हैं, जिनकी परमिशन कब दी गई, यह स्पष्ट नहीं है। इस मामले में मंत्री और अधिकारी पूरी तरह दोषी हैं।

परमार ने आरोप लगाया कि खुद को बचाने के लिए यह फर्जी वीडियो वायरल किया गया है और सभी दोषी एकजुट होकर इस षड्यंत्र में शामिल हैं। दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, बल्कि उन्हें बचाने के लिए इस तरह की साजिशें रची जा रही हैं। इन फर्जी कॉलेजों के कारण लाखों छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

Related Articles