Uncategorized
bhopal: पंचायत सचिव निलंबित
भोपाल । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह ने ग्राम पंचायत गढाब्रहाम्ण के सचिव को बिना सूचना के एक माह से कार्य पर उपस्थित नहीं होने पर निलंबित कर दिया है।
सीईओ श्री सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत गढाब्रहाम्ण तहसील बैरसिया के पंचायत सचिव श्री ब्रजेश सेहरिया विगत एक माह से बिना सूचना के अनुपस्थित रहे है और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में भी रूचि लेकर कार्य नहीं कर रहे है। साथ ही ग्राम पंचायत के अन्य शासकीय कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाता है। उक्त सभी बातों को ध्यान में रखते ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस दौरान उनका मुख्यालय जनपद पंचायत फंदा रहेगा और उनको जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होंगी।