Uncategorized

Bhopal : रेत का अवैध परिवहन करते दो हाइवा जब्त

भोपाल । कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही हेतु राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग का दल गठित कर विशेष अभियान प्रारंभ कराया है। इस अभियान के तहत खनिज विभाग द्वारा 10 जनवरी 2024 को खनिज मुरम अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया डंपर क्रमांक-MP 04 HE 4526 थाना सूखी सेवनिया एवं दिनांक 12 जनवरी 2024 को खनिज मुरम अवैध खनन परिवहन की जांच कर डंपर क्रमांक- MP 04 HE 9649 को जप्त कर थाना बैरसिया की अभिरक्षा में खडा कराया गया।

शनिवार रविवार की रात्री को सघन जांच में कुनाल राउत, तहसीलदार एवं प्रदीप तिवारी, उप संचालक खनिज के दज द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते हाईवा क्रमांक MP 37 GA 1214 को जप्त कर थाना बाग सेवनिया तथा हाईवा क्रमांक RJ 17 GB 1149 को पुलिस थाना कटारा हिल्स की अभिरक्षा में खडा किया।
इसी प्रकार अतुल शर्मा नायब तहसीलदार एवं सुचि माथुर, सहा. खनि अधिकारी के दल द्वारा अवैध रेत परिवहन में संलिप्त हाईवा क्रमांक- MP 04 HE 6316 को थाना कटारा हिल्स तथा हाईवा क्रमांक- MP 04 ZS 5439, MP 04 HE 7539 एवं RJ 17 GB 0315 को थाना अयोध्या नगर की अभिरक्षा में खड़ा किया।

Related Articles