Uncategorized

भोपाल : पति की गोली मारकर हत्या करने वाली पत्नी की गिरफ्तारी नहीं, नाबालिग बेटा धराया

भोपाल । शहर में पति की हत्या के आरोप में फरार महिला का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। 
मध्यप्रदेश के भोपाल में हुई चौंकाने वाली हत्या के मामले में महिला आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। महिला ने चौथी पत्नी के साथ रह रहे प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह प्रॉपर्टी डीलर की दूसरे नंबर की पत्नी थी। हत्या के 30 घंटे बाद भी वह फरार है। पुलिस की दो टीमें महिला और उसके साथ हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। महिला का नाबालिग बेटा गिरफ्तार हो गया है। पुलिस बाल अपचारी से पूछताछ कर रही है।  
अशोका गार्डन थाना प्रभारी उमेश चौहान के अनुसार मयूर विहार कॉलोनी में प्रॉपर्टी ब्रोकर की हत्या में शामिल महिला के 14 साल के बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि महिला, बेटा और उसके तीन साथी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक 49 पर्षीय ताहिर खान अपनी 24 साल की चौथी पत्नी हुमा के साथ रहते थे। ताहिर खान प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करते थे। उनके साथ रह रही पत्नी हुमा जिला कोर्ट में वकालत करती हैं। रविवार दोपहर में ताहिर बाथरूम में नहा रहे थे, तभी कोतवाली की चटोरी गली में रहने वाली उनकी दूसरे नंबर की पत्नी अंजुम अपने बड़े बेटे सिद्दीक और पांच लोगों के साथ उनके घर पहुंची। 
पहले हुमा को डंडे से पीटा
अंजुम ने हुमा के साथ डंडे से मारपीट करना शुरू कर दी। शोर सुनकर जब ताहिर बाथरूम से बाहर निकले तो अंजुम और उसका बेटा उनसे विवाद करने लगे। विवाद ज्यादा बढ़ने पर पहले से कट्टा साथ लेकर आई अंजुम ने ताहिर पर गोली चला दी, गोली ताहिर के पेट और सीने के बीच में लगी थी। जिससे ताहिर की मौके पर ही मौत हो गई थी। टीआई उमेश चौहान ने बताया कि महिला के नाबालिग बेटे को पकड़ लिया है। अभी महिला, उसके बेटे सिद्दीक और उसके तीन साथी फरार हैं। जिन्हें पकड़ने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। अब गोली किसने चलाई है, इसका खुलासा आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles