Uncategorized

कई आरोपो से घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति: बेटे हंटर के कारण बाइडन की बढ़ी मुसीबतें

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। उन पर लग रहे तमाम तरह के आरोपों के चलते उनके खिलाफ महाभियोग भी चलेगा। ये सब किन कारणों से हो रहा है उसको लेकर भी कई तरह के पहलू सामने आ रहे है। जिसमें सबसे बड़ा कारण उनका अपना बेटा हंटर ही है। 53 साल का हंटर ड्रग्स,अय्याशी जैसे तमाम आरोपों से घिरा हुआ है।

53 वर्षीय हंटर बाइडेन से कई विवाद जुड़े हैं। फिलहाल वो ड्रग लेने और टैक्स चोरी के आरोप में चर्चा में है। नशे के आदी और लग्जरी लाइफ के शौकीन हंटर ने जून में स्वीकार किया था कि उन्होंने गैर-कानूनी तरीके से हथियार रखे थे। तलाक के बाद उनकी पत्नी कैथरीन ने भी उन पर कई खुलासे किए, जिसने हालात और बिगाड़ दिए। कैथरीन आरोप लगा चुकी हैं कि हंटर ड्रग्स, शराब और स्ट्रिप क्लब में इतने पैसे उड़ाते थे कि उनके पास अपनी जरूरतों के लिए पैसे ही नहीं रह जाते थे। नशे के कारण हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें रिहेब्लिटेशन सेंटर भेजा गया था।अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच के लिए मंजूरी दे दी है। इसकी वजह हैं अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2015 में हंटर के बड़े भाई ब्यू बाइडेन की कैंसर से मौत हुई थी। भाई की मौत के गम में हंटर इस कदर टूटे कि दिनभर शराब के नशे में रहने लगे। वो घर से बाहर सिर्फ शराब लेने के लिए निकलते थे। हालांकि बाद में नशे की आदत से बाहर निकलने के लिए पेंटिंग्स बनाने लगे। लेकिन इसको लेकर भी विवाद शुरू हो गया। कुछ लोगों ने इनकी पेंटिंग्स को करोड़ों में खरीदा तो विपक्ष ने सवाल उठाए।अमेरिका के विलमिंगटन शहर में जन्में हंटर को यह नाम उनकी मां के सरनेम से मिला। वह दो साल के थे जब रोड एक्सीडेंट में उनकी मां और छोटी बहन नाओमी की मौत हो गई। वहीं, हंटर के सिर में चोट आई और बड़े भाई ब्यू का पैर टूट गया।दोनों भाइयों ने कई महीने अस्पताल में गुजारे। जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से बीए और येल यूनिवर्सिटी से लॉ में डिग्री हासिल की।

Related Articles