Uncategorized

जिला प्रशासन की आज सुबह की बड़ी कार्यवाही, लाखों रुपए का मावा पनीर जब्त

25 क्विंटल मावा एवं 7 क्विंटल पनीर जब्त

भोपाल । राजधानी भोपाल में खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा आज सुबह कार्यवाही की है इस दौरान टीम ने लाखों रुपए का अवैध मावा एवम पनीर जब्त किया है यह मावा शहर में ग्वालियर से ट्रक के मध्य से लाया गया था। । इस माह की सबसे बड़ी मावे की खेप बताई जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिलावट के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही। इसी क्रम में आज शुक्रवार को सुबह लगभग 6 बजे बड़ी कार्यवाही की । बताया गया की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन को आज प्रातः नवबहार सब्जी मंडी से मावा और पनीर के खेप को पकड़ा गया । यह खेप शहर के मिष्ठान प्रतिष्ठानों में खपाए जाने के लिए लाई जा रही थी। मावा से भरा हुआ ट्रक जैसे ही राजधानिबकी सीमा में प्रवेश कर रहा था उसी दौरान पहले से तैनात खाद्य सुरक्षाki टीम ने घेराबंदी कर रूकवाया आर उसकी जांच की गई जिसमें 60 दलिया मावा (60×40kg)
14 पेटी पनीर (14×50kg) पाया गया यह ट्रक ग्वालियर से आया है। जिसे जिला प्रशासन की टीम ने जब्त कर जब मावा पनीर के सैंपल लिए जिन्हें जांचा के लिए भेजा गया जिला प्रशासन ने 2024 में अभी तक की सबसे बड़ी मावा पनीर की खेप जब्त की है।
     

Related Articles