Uncategorized

छत्तीसगढ़ में भाजपा के बड़े नेता की हत्या

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले माओवादियों ने भाजपा के एक बड़े नेता की हत्या कर दी है। रतन दुबे भाजपा की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष थे। पुलिस ये यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक यह वारदात नारायणपुर के कौशलनार बाजार में हुई, जहां प्रचार के दौरान बीजेपी नेता की 3 से 4 नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

बताया जाता है कि रतन दुबे छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया है। मृतक भाजपा नेता नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष भी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना शनिवार को जिले के कौशलनार इलाके में हुई। दुबे ने जिला पंचायत में क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करते थे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या की जांच के लिए एक टीम मौके पर पहुंच गई है। राज्य में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे।
जानकारी के मुताबिक, रतन दुबे कौशलनार इलाके में चुनाव प्रचार के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उनको मौत के घाट उतार दिया।

Related Articles