Uncategorized

Big Braiking प्रशासन की कार्यवाही : रेत ट्रकों से अवैध वसूली, 1.72 रुपए लाख जब्त

भिंड ।  कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व एवम निर्देश पर भिंड जिले में अमायन थाने के अंतर्गत जिला प्रशासन भिंड ने बड़ी कर्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो और बोलेरो को रेत के ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा। बोलरो जीप से 1 लाख 72 हजार रुपए भी जप्त किया गया। छापे की कार्रवाई के दौरान वसूल की गई राशि की सूची भी जप्त हुई है।

उल्लेखनीय है को मध्यप्रदेश में आगामी माह विधान सभा के चुनाव है जिनकी तिथि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित की जा चुकी है । इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव के लिए अवैध वसूली की प्रक्रिया अपनाई जाने की संभावना है। क्यों अधिकतर प्रत्याशियों के नाम घोषित हो चुके हैं कुछ के नाम गोपनीयता से घोषित है। इसलिए आगामी चुनाव के खर्चे को लेकर यह रेत ट्रकों से अवैध वसूली से इंकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल इस मामले में अभी किसी राजनीतिक दल से संबंधित का नाम सामने नहीं आया है। 

Related Articles