Uncategorized

Bigg Boss returns once again : विवादित शो बिग बॉस की फिर हो रही वापसी

शो के 17वें सीजन को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट

There is already excitement among the fans regarding the 17th season of the show. :  बालीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस एक बार फिर वापसी करने वाला है। हाल ही में बिग बॉस 17 का प्रोमो जारी किया गया था, जिसमें सलमान खान बताते हुए नजर आए थे कि इस बार कंटेस्टेंट्स को दिल, दिमाग और दम तीनों से काम लेना पड़ेंगा।
शो के 17वें सीजन को लेकर फैंस के बीच अभी से एक्साइटमेंट (There is already excitement among the fans regarding the 17th season of the show.)  देखने को मिल रही है। अब बिग बॉस 17 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर अपडेट आ रही है। शो को लेकर कहा जा रहा है कि नए सीजन में यूट्यूबर्स को जरूर शामिल किया जाएगा।बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी (Elvish Yadav, Abhishek Malhan and Manisha Rani in Bigg Boss OTT 2) जैसे इन्फ्लुएंसर्स ने शो को पॉपुलैरिटी दोगुनी कर दी थी। ऐसे में अब बिग बॉस 17 में शामिल होने के लिए एक बेहद फेमल सोशल मीडिया स्टार का नाम शामिल आ रहा है। बिग बॉस से जुड़ी अपडेट शेयर करने वाले एक फैन पेज के अनुसार, बिग बॉस 17 में यूट्यूबर अरमान मलिक(youtuber armaan malik)  शामिल हो सकते हैं। फिलहाल उनके बातचीत चल रही है, जो अपने अंतिम पड़ाव पर है। सब कुछ फाइनल हो गया तो अरमान मलिक, सलमान खान के शो में एंटरटेन करते हुए नजर आ सकते हैं।
हालांकि, अभी शो के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अरमान मलिक के प्रोफाइल की बात करें तो वो यूट्यूब की दुनिया का बड़ा नाम हैं। अरमान अपनी दो बीवियां पायल मलिक और कृतिका मलिक( Payal Malik and Kritika Malik)  के कारण चर्चा में बने रहते हैं। कुछ महीनों पहले अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों का जन्म दिया था। वो पहले से एक बेटे चिरायु मलिक की मां है। अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका भी एक बेटे की मां हैं।

Related Articles