Uncategorized
कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत
शिवपुरी । दिनारा थाना क्षेत्र के पिछोर मार्ग पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कार ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है। डामरोंन सलैया गांव के रहने वाले 45 वर्षीय मनीराम केवट पत्नी अनीता केवट के साथ बाइक पर से एक कार्यक्रम में जा रहे थे। डामरौंन पावर हाउस के मोड़ पर तेज रफ्तार कार से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से बाइक पलट गई और कार के सामने गिर गई। कार के रफ्तार तेज होने के कारण वह बाइक सवार दंपति को रौंदते हुए पलट गई। इससे दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने ड्राइवर को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।