Uncategorized

स्कूटी पर बेटी के साथ जा रही मॉ की बाइक सवार लुटेरो ने चैन झपटी

भोपाल । शहर में एक बार फिर बाइक सवार लुटेरों की आहट सुनाई देने लगी है। लुटेरो ने बैरागढ़ इलाके में बेटी के साथ स्कूटी से जा रही मॉ को अपना निशाना बनाते हुए उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चैन झपट ली। थाना पुलिस के अनुसार सीआरपी बैरागढ़ में रहने वाली भावना पारवानी पति नरेश पारवानी (42) ने बताया कि वह घरेलू महिला है। बीते दिन उन्हें एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिये लालघाटी पर स्थित एक मैरिज गार्डन जाना था। शादी मे पहनने के लिये उन्हें अपनी सोने की चैन ठीक करवानी थी। रात के समय वह अपनी बेटी के साथ चंचल चौराहा के पास सर्राफा बाजार में एक सुनार के यहॉ गई थी। यहॉ से चैन सुधरवाने पर उन्होंने उसे अपने गले में पहन लिया। रात करीब साढ़े 9 बजे मां-बेटी मैरिज गार्डन में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए स्कूटी से निकल गई। जैसै ही वह इलाके में स्थित संत जी कुटिया के पास पहुंची तभी अंधेरे में पीछे से बाइक पर सवार आये दो युवकों में से एक ने उनके गले में पहनी 60 हजार रुपये कीमती चैन पर झपट्टा मारा। बदमाश के हाथ मारने पर चैन टूट कर नीचे गिर गई। बाइक पर पीछे बैठा बदमाश तेजी से उतरा और चैन उठा ली इसके बाद दोनो युवक तेज रफ्तार से बाइक दौडा़ते हुए फरार हो गये। हालांकि मां-बेटी ने उनका पीछा करने का प्रयास किया लेकिन आरोपी उन्हें चकमा दे गये। शादी में शामिल होने के बाद महिला अगले दिन शनिवार को पुलिस के पास पहुंची। शुरुआती जॉच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला कायम किया है। फरार आरोपियो की पहचान जुटाने के लिये पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Related Articles