Uncategorized

नूतन महाविद्यालय में पक्षी गणना कैम्प

भोपाल । सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय, भोपाल के ईको क्लब तथा गोपाल बईस एसोसिएशन के सहयोग तथा एप्को के मिशन लाइफ स्कीम में “पर्यावरण शिक्षक कार्यक्रम” के सौजन्य से “पक्षी गणना कैम्प” का एक दिवसीय आयोजन किया गया। नूतन महाविद्यालय के 6.78 एकड़ में फैली हरियाली के मध्य विभिन्न किस्म के पक्षियों का अवलोकन, पहचान एवं गणना का कार्यक्रम पक्षी विशेषज्ञ मो. खलीक, अध्यक्ष, भोपाल बर्ड्स एसोसिएशन के निर्देशन में सम्पन्न किया, जिसमें महाविद्यालय की 40 से अधिक अतिउत्साही व पर्यावरण प्रेमी छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तया दूरबीन की सहायता से पक्षीयों की गतिविधियों का अवलोकन किया तथा पक्षी गणना के तकनीकि पहलुओं की रोजक जानकारी प्राप्त की।

पक्षी विशेषज्ञ एवं पर्यावरणविदों ने छात्राओं को विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की पहचान, सूचीबद्ध करने की विधि, शहरी क्षेत्रों में पक्षीयों की संख्या में निरंतर कमी, पक्षियों के आवास व भोजन की चुनौतियों, प्रवासी पक्षियों पर शहरी प्रदूषण तथा बदलते मौसम के प्रभाव इत्यादि अति महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया।
ईको क्लब की समस्त छात्राओं ने पक्षियों के प्रति संवेदनाशीलता व्यक्त करते हुए पक्षियों को बचाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शैलबाला सिंह बघेल द्वारा पूर्ण मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. मीना सक्सेना, डॉ. चान्दना बसु एवं डॉ. प्रतिमा खरे उपस्थित रहीं और छात्राओं को पक्षियों के संदर्भ में बताते हुए उनके संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में ईको क्लब एवं कार्यक्रम की संयोजक, डॉ. दीप्ति संकत द्वारा एप्को तथा मो. खलीक (अध्यक्ष, भोपाल बर्ड्स एसोसिएशन) को आभार प्रदान किया गया।

Related Articles