Uncategorized

लाल परेड ग्राउंड में होगा भाजपा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, नड्डा संबोधित करेंगे

राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों की 36 विधानसभाओं के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे

 20 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 मार्च को राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनके भोपाल आगमन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 26 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के नवीन प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर का भूमिपूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यालय के भूमिपूजन के पश्चात लाल परेड ग्राउंड पहुचंकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों की 36 विधानसभाओं के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें 20 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे।
25 मार्च को अमित शाह छिंदवाड़ा में
शर्मा ने बताया कि 25 मार्च को छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान शाह जनसभा एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। शाह छिंदवाड़ा से महाविजय के संकल्प का शंखनाद करेंगे।
भाजपा के नए भवन में 1005 की क्षमता का सभागार बनेगा
एक लाख वर्गफीट में बनने वाले नए भाजपा कार्यालय भवन में तीन संकुल होंगे। कार्यालयीन संकुल का नाम ‘संकल्प’ होगा। पदाधिकारी निवास ‘समर्पण’ और कर्मचारी आवास ‘सहयोग’ नए भवन के अंग होंगे। नए भवन में 1005 की क्षमता वाला सभागार होगा तथा 400 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। कार्यालय भवन के निर्माण में पर्यावरण का ध्यान रखा जाएगा तथा वर्षाजल के संग्रहण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग तथा सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाएगा। कार्यकर्ता नए भवन से भावनात्मक रूप से जुड़े रहें, इसके लिए इसके निर्माण में कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा।

Related Articles