Uncategorized
भाजपा प्रत्यासी गौर ने इंद्रपुरी से आरंभ किया प्रचार
भोपाल। गोविंदपुरा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने आज का जनमिलन कार्यक्रम इंद्रपुरी की जनता के आशीर्वाद से आरंभ किया। इंद्रपुरी मार्केट एवं आस-पास क्षेत्र के रहवासी कॉलोनी पहुंच कर प्रत्याशी अपने लिए आशीर्वाद मांग रही है। श्रीमती गौर ने कहा की इंद्रपुरी में कई विकास कार्य हुए हैं जिससे यहां की जनता के मन में भाजपा की डबल इंजन के सरकार के प्रति विश्वास और भरोसा बढ़ा है मेरा लक्ष्य है कि जनता मुझे पुनः अपना आशीर्वाद दे ताकि क्षेत्र एवं गोविंदपुरा विधानसभा में विकास के अन्य कार्य जो बचे हुए हैं उसे दोबारा तेज गति दिया जा सके। मेरे विकास कार्य ही मेरे रिपोर्ट कार्ड है और इसी को लेकर मैं जानता के बीच पहुंच रही हूं।