Uncategorized

बीजेपी ने ‎दिल्ली में ‎किया सातों सीटें जीतने का दावा, फूंका लोकसभा चुनाव का बिगुल

नई दिल्ली । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ‎दिल्ली में बीजेपी ने ‎बिगुल फूंक ‎दिया है। इस ‎सिल‎सिले में रविवार को दिल्ली बीजेपी की एक बड़ी संगठात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल. संतोष ने संबोधित किया। पार्टी नेताओं ने एक बार फिर दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा ‎कि वह निश्चिंत ना हों और अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर ना छोड़ें। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। बैठक को दिल्ली प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। बैठक में आमंत्रित नेताओं के अलावा पार्टी के प्रदेश, जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारी, सांसद, विधायक और पार्षद भी मौजूद रहे। बीएल. संतोष ने कहा कि 2019 की तुलना में 2024 का लोकसभा चुनाव आसान है, लेकिन इसमें लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। आज हमारे सामने केवल राजनीतिक दलों की ही नहीं, बल्कि उन वैचारिक शक्तियों की भी चुनौतियां हैं, जो पीएम मोदी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों को मदद कर रही हैं। हमें उन शक्तियों पर भी विजय हासिल करनी है।

भाजपा नेता ने कहा ‎कि विकसित भारत अभियान और बूथ सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने के लिए भी हमें पूरी मेहनत करनी है और दिल्ली के सभी 13,000 से अधिक बूथों की संगठात्मक भागीदारी सुनिश्चित करनी है। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियानों और कार्यक्रमों की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि जिन कार्यकर्ताओं के संपर्क में अगर कोई स्कूल हो, तो वीर बलिदान दिवस के दिन उन स्कूलों में किसी कार्यक्रम का आयोजन करें। पिछले 70 सालों से हम सिर्फ चिल्ड्रंस डे मना रहे हैं, लेकिन बच्चों ने हमारे सामने क्या आदर्श प्रस्तुत किया है, इसकी जानकारी आज तक किसी ने नहीं दी।
बैठक में उन्होंने 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन सभी से अपने घरों को दीयों से सजाने और परिवार सहित किसी मंदिर में जाकर दर्शन करने और दीये जलाने की अपील की। बैठक में बैजयंत पांडा ने कहा कि राज्यों से हाल ही में आए चुनावी परिणामों ने माहौल को ब‎ढि़या बना दिया है, इसलिए हमारे अंदर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। राष्ट्रीय नेतृत्व की रणनीति और कार्यकर्ताओं के बल पर हम इस बार भी दिल्ली की सभी सातों सीटें जीत रहे हैं।

Related Articles