Uncategorized
बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है ऑफिस में अधिकारी गायब है
,विकास यात्रा के नाम पर पूरी तहसील, एसडीएम से लेकर पटवारी तक सब विकास यात्रा में लगे हैं आम जनता परेशान है, दूर-दूर से गांव से लोग अपनी-अपनी फाइल ,एप्लीकेशन लेकर ऑफिसों के चक्कर लगाते रहते हैं, उनकी सुनने वाला और उनका काम करने वाला कोई मौजूद नहीं होताहैं, बाबू कहते हैं कल आना साहब विकास यात्रा में गए हैं, और लोग दिन भर एक्सअधिकारी, के साइन के लिए ऑफिस में बैठे रहते हैं, और शाम होती है वापस चले जाते हैं ,छोटी छोटी जगह में मानपुर, जयसिंह नगर ,व्यवहारी, कोतमा ,अनूपपुर ,सब जगह की यही स्थिति है, ग्रामीण जनता परेशान है 10, 12 दिन से काम नहीं हो रहे, विकास यात्रा के नाम पर, सभी अधिकारियों का मजा है किसी की ड्यूटी प्रोटोकॉल में लगी है ,तो किसी को साहब ने बोल दिया है आप भी विकास यात्रा में जाओ, यह स्थिति है ,हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की, और शहरों की, जबकि यह नियम है यदि किसी अधिकारी की ड्यूटी कहीं लगती है तो वह अपना कार्य करने के लिए किसी असिस्टेंट अधिकारी को बैठाकर सीट पर जाता है कि उसके अनुपस्थिति में वह काम करेगा। या फाइलें वही मंगवा लेता है जहां ड्यूटी लगी होती है , हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री बड़े-बड़े काम कर रहे हैं ,बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, भूमि पूजन हो रहा है, एक तरफ जनता को नए-नए विकास के आयाम मिल रहे हैं, दूसरी तरफ जनता खुद परेशान है, काम ना होने पाने की वजह से, कब जागेगा भारत , कब जागेगी जनता ।
वंदना द्विवेदी एडवोकेट, प्रदेश प्रवक्ता