Uncategorized
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता राजू झा को गोली मारकर हत्या
New dehli । पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। पूर्व वर्धमान के एसपी कामनाशीश सेन ने बताया कि बंगाल के पूर्व वर्धमान के शक्तिगढ़ में अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दुर्गापुर के भाजपा नेता व कारोबारी राजू झा कोलकाता जा रहे थे, जब शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के अमरा में एक मिठाई की दुकान के बाहर उन पर हमला किया गया। पुलिस के अनुसार राजू झा दुकान के बाहर अपनी एसयूवी में बैठे थे, तभी एक कार में सवार होकर दो व्यक्ति पहुंचे। इसके बाद आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। एक आरोपी ने रॉड से उनकी एसयूवी कार के शीशे तोड़ दिए, जबकि दूसरे ने उन पर तोबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर ने उन पर कई राउंड फायरिंग की। हमले में झा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद दो लोग घायल हुए हैं। वहीं घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।