Uncategorized

स्थापना दिवस के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं का मोह भंग

कमलनाथ के नेतृत्व से प्रभावित होकर छिंदवाड़ा के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा,

सांसद नकुलनाथ ने दिलवाई सदस्यता
छिंदवाड़ा/भोपाल । भाजपा के स्थापना दिवस यानि 06 अप्रैल के दिन ही भाजपा कार्यकर्ताओं का भाजपा से मोह भंग हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व से प्रभावित होकर छिंदवाड़ा जिले के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद नकुलनाथ के सामने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आज छिंदवाड़ा के जिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, उनमें विशाल सोनी, प्रशांत शर्मा, मयंक भैया राजपूत, प्रवीण कोल्हे, उत्कर्ष कराड़े, विशाल गोलेकर, सोनू साहू, हनी साब्ले, योगेश करड़े सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं छिंदवाड़ा की नवयुवक कांग्रेस में शामिल हुए।
पिछले तीन दिन से लगातार कमलनाथ के आवास पर भाजपा के कार्यकर्ता एवं छिंदवाड़ा वासी कांग्रेस पार्टी की संस्था ग्रहण कर रहे हैं। सांसद नकुलनाथ ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहानाकर भाजपा कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।

Related Articles