Uncategorized

भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यालय का शुभारंभ

सीएम यादव बोले हमें अभी से मिलने लगी खुशखबरी

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।
कार्यालय के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, मैं दोहरी खुशी के मौके पर शामिल हुआ हूं। भाजपा के लोकसभा कार्यालय का शुभारंभ हुआ। अभी अभी समाचार मिला है कि चारों जिला पंचायत अध्यक्ष हमारी भाजपा के जीते हैं। जनसंघ के जमाने से हमारा जो बढ़ा विषय धारा 370 का था। उसे समाप्त किया है। अब आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
हर बूथ पर 370 वोट बढऩा लक्ष्य
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा आज लोकसभा के चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। आज भाजपा ने जबलपुर, सीहोर, अशोकनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीता है। खंडवा भी जीतने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने हमें टारगेट दिया है 370 पार। हमारा लक्ष्य है हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना। बीजेपी ने एमपी की 29 लोकसभा सीटों को 7 कलस्टर में विभाजित किया है। जिसमें भोपाल, जबलपुर, रीवा, इंदौर, सागर, ग्वालियर और उज्जैन शामिल हैं। एमपी बीजेपी के बड़े नेताओं को इन कलस्टरों का प्रभारी बनाया गया था। लेकिन लोकसभा कलस्टर के प्रभारियों में बदलाव किया गया है। आज ग्वालियर कलस्टर में भूपेंद्र सिंह को इंचार्ज बनाया गया, जबकि भोपाल कलस्टर को अब राजेंद्र शुक्ला देखेंगे, वहीं सागर कलस्टर के प्रभारी नरोत्तम मिश्र होंगे। इसी तरह प्रह्लाद पटेल- रीवा, कैलाश विजयवर्गीय-जबलपुर, विश्वास सारंग-उज्जैन, जगदीश देवड़ा-इंदौर के इंचार्ज बनाए गए हैं। बीजेपी एमपी के सभी सातों कलस्टर स्तर पर और हर लोकसभा स्तर पर चुनाव कार्यालय खोल रही है। कलस्टर कार्यालयों से ही उस क्षेत्र की सभी 4-5 लोकसभाओं के चुनाव प्रचार अभियान का संचालन किया जाएगा। बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं का हेडक्वार्टर कलस्टर कार्यालय रहेगा।

Related Articles