Uncategorized

ट्रक चालकों की हड़ताल से रसोई गैस की कालाबाजारी शुरू

1500 से 2000 रुपये लेकर बेजा जा रहा गैस सिलेंडर

नई दिल्ली । हिट एंड रन से जुड़े कानूनों में बदलाव के चलते ट्र्रक चालकों की हड़ताल से रसोई गैस सिलेंडर की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। लोगों को भारत गैस, इंडेन गैस एजेंसी के गोदामों से रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है। वहीं खुदरा व्यापारियों को सिलेंडर 1500 से 2000 रुपये लेकर बेजा जा रहा है। कालाबाजारी पर लगाम लगाने में जिला आपूर्ति विभाग भी विफल साबित हुआ है। रसोई गैस सिलेंडर खत्म होने पर बड़ी संख्या में मंगलवार सुबह लोग सेक्टर-54 स्थित गैस गोदाम पहुंचे। जहां से बड़े पैमाने पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में सिलेंडर की आपूर्ति की जाती है। भारत गैस के बाहर मौजूद सिलेंडर विक्रेताओं ने बताया कि ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण जिन ट्रकों से रसोई और कामर्शियल सिलेंडर लाया जाता है उनके चालक हड़ताल पर चले गए हैं। चालकों की मांग की हिट एंड रन से जुड़े कानूनों को वापस लिया जाए। सोमवार से सिलेंडर नहीं आए हैं, जो सिलेंडर गोदाम में है। वह विभिन्न जगह पर पहले से बुकिंग के आधार पर पहुंचाएं जा रहे हैं। मंगलवार को जब रसोई गैस सिलेंडर भरवाने के लिए सेक्टर-54 स्थित गैस एजेंसी पर पहुंचे तो पता चला कि ट्रक चालकों की हड़ताल से गोदाम में गैस सिलेंडर नहीं है, लेकिन कई लोगों को 1500 रुपये लेकर सिलेंडर ब्लैक में दिए जा रहे हैं। जहां लोगों को रसोई गैस सिलेंडर लोगों को नहीं मिल पा रहा है। परचून दुकानदारों को ब्लैक में सिलेंडर बेचे जा रहे हैं। रोक लगाने में जिला आपूर्ति विभाग नाकाम साबित है। दफ्तरों में बैठे अधिकारी शिकायत मिलने के बाद भी समस्या पर रोक लगाने में नाकाम है।

Related Articles