Uncategorized
बीएलएफ स्टोरीटेलिंग व पेंटिंग काम्पीटिशन 13 जनवरी को
भोपाल। स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के टैलेंट का मंच देने के उद्देश्य से इस वर्ष भोपाल लिटरेचर फेस्टीवल में स्टोरीटेलिंग एवं पेंटिंग काम्पीटिशन को भी जोड़ा गया है। ये दोनों प्रतियोगिताएं 13 जनवरी को आयोजित की जाएंगी। जहां स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता केवल महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए रखी गई है तो वहीं पेंटिंग काम्पीटिशन कक्षा 9 से 12 के स्कूली तथा ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए रखी गई है। स्टोरीटेलिंग के लिए 13 जनवरी को दोपहर 1 से 2 बजे तक तथा पेंटिंग काम्पीटिशन के लिए सुबह 10 से 1 बजे तक फेस्टीवल स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किये जाएंगे तथा इसी दिन प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। इन दोनों ही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 14 जनवरी को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।