Uncategorized
जसवंत दांगी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन 24 को
भोपाल। जसवंत दांगी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को 10 नंबर स्तिथ फुलवारी मार्किट में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। पिछले तेरह सालों से सफलतापूर्वक ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने के बाद इस साल भी इस कैंप के आयोजन से पहले आयोजक गोपाल ठाकुर ने सभी लोगों से अपील की है की रक्तदान महादान होता है, लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने का यह हमारा एक प्रयास है हमें उम्मीद है की भोपालवासी इसमें बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे ताकि किसी जरूरतमंद की जान बचायी जा सके।
इस मुहिम के पीछे मकसद रक्तदान की अहमियत को समझाना है। लेकिन दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में इस मुहिम को उतना प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा है जितना की अपेक्षित है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों में फैली भ्रांतियां हैं, जैसे कि रक्तदान से शरीर कमजोर हो जाता है और उस रक्त की भरपाई होने में काफी समय लग जाता है। इतना ही नहीं यह गलतफहमी भी व्याप्त है कि नियमित खून देने से लोगों की रोगप्रतिकारक क्षमता कम हो जाने के कारण बीमारियां जल्दी जकड़ लेती हैं। ऐसी मानसिकता के चलते रक्तदान लोगों के लिए हौवा बन गया है जिसका नाम सुनकर ही लोग सिहर उठते हैं। ऐसी ही भ्रांतियों को दूर करने के लिए ही जसवंत दांगी वेलफेयर सोसाइटी ने इस आयोजन की नींव रखी, ताकि लोग रक्तदान के महत्व को समझ जरूरतमंदों की सहायता करें।