Uncategorized

कंगुवा में भी बॉबी देओल एक खूंखार विलेन के रोल में नजर आएंगे

मुंबई । साउथ सिनेमा की कंगुवा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सुपरस्टार सूर्या नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में बॉबी देओल विलेन का रोल करने वाले हैं। पिछले साल उन्होंने फिल्म एनिमल में अबरार का रोल कर हर किसी को चौंका दिया था। कंगुवा में भी बॉबी देओल एक खूंखार विलेन के रोल में नजर आएंगे। अब लंबे इंतजार के बाद कंगुवा का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी फिल्म का टीजर बेहद शानदार है। कलाकारों का एक्शन अंदाज किसी का भी दिल जीत लेगा। इतना ही नहीं कंगुवा की ओटीटी रिलीज की भी घोषणा हो चुकी है।

सूर्या की यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। मंगलवार को अपने एक खास कार्यक्रम में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कंगुवा की रिलीज की घोषणा की है। कंगुवा में 500 साल पुरानी कहानी देखने को मिलेगी जो 2023 में खत्म होती है। बात करें फिल्म के टीजर की तो इसमें बॉबी देओल और सूर्या दोनों का खूंखार अंदाज देखते ही बन रहा है। कंगुवा फिल्म को जिस तरह पर बनाया जा रहा है। उसके बाद फिल्म के बजट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब सूत्रों की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। शिव निर्देशित इस फिल्म में जबरदस्त टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिस तरह का माहौल बनाया गया है, वह भी कमाल का है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग को लगभग दो साल यानी 730 में अंजाम दिया गया है।
कंगुवा में साउथ के सिंघम सूर्या इसमें लीड रोल में नजर आएंगे। वह फिल्म में खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं सूर्या से टक्कर लेने हुए बॉलीवुड एक्टर और एनिमल के अबरार यानी बॉबी देओल को देखा जाएगा। वह फिल्म में उधिरन का किरदार निभा रहे हैं। इस तरह यह टक्कर काफी दिलचस्प नजर आने वाली है। कंगुवा की हीरोइन कोई और नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी है। दिशा पाटनी को फिल्म में अनदेखे अवतार में देखा जा सकेगा।

Related Articles