लापता पुलिसकर्मी का शव सड़क किनारे मिला, क्षेत्र में सनसनी फैली
इन्दौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो के अति व्यस्त और चर्चित चौराहे परदेशीपुरा के आसपास उस समय सनसनी फैल गई जब सुभाषनगर रोड़ किनारे एक लापता पुलिसकरमी का शव मिला। परिजनों ने कल ही एमआईजी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। डीसीपी ट्रैफ़िक (डीआईजी) मनीष अग्रवाल की गाड़ी का ड्राइवर सिपाही अशोक बोड़ाना शुक्रवार शाम गाड़ी रिपेयर के लिए देने गया था। गाड़ी छोड़ने के बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। विभागीय सहकर्मियों के साथ परिजन भी परेशान थे जिसके चलते इधर उधर उसकी ढूढ़वाई के साथ उसकी अंतिम मोबाइल लोकेशन एल आई जी चौराहे की पता चली। जिसके आधार पर एमआईजी थाने में उसकी गुमशुदगी रिपीट लिखवाई और आज सुबह उसका शव सुभाषनगर रोड़ किनारे पर पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। शव का पीएम करवाने के बाद ही मौत की वजह पता चलेंगी। मामला साइलेंट अटैक के होने की भी शंका जताई जा रही है हालांकि उसका मोबाइल गायब है।