नजीराबाद में सागौन की 40 सालियों सहित बोलेरो वाहन जब्त
भोपाल । जिले के नजीराबाद में वनविभाग ने रविवार को सागौन की लकड़ी अवैध्वरूप से परिवहन करते हुए बिलेरो वाहन को पकड़ा जिसमें लगभग 40 सल्लियां पाई गई वाहन को वन अधिनियम के तहत जब्त किया गया । यह खबर सभी सोशल मीडिया ग्रुप में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा इस बात की है कि नजीराबाद वन परिक्षेत्र में हर एक दो चार महीने में कोई ना कोई वाहन सागौन की लकड़ी का पकड़ाता है परंतु अगर गहन विचार किया जाए तो भोपाल जिले के केवल नजीराबाद वन परीक्षेत्र में ही लकड़ी तस्करों के इतने मामले सामने क्यों आते हैं इसका तात्पर्य यह है कि नजीराबाद वन परिक्षेत्र का जो अमला है उसकी लकड़ी तस्करों पर कोई पकड़ नहीं है और नजीराबाद वन परीक्षेत्र अमला अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ नहीं कर रहा है वही जब कोई पुख्ता सूचना मिलती है तो वाहन पकड़ा जाते हैं नहीं तो नजीराबाद परिक्षेत्र से बहुत अधिक सागौन की लकड़ी का चोरी का व्यापार चल रहा है इस पर वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है लेकिन वरिष्ठ अधिकारी केवल जब वाहन पकड़ा जाते हैं तो उसके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को शाबाशी देने का कार्य करते हैं लेकिन आए दिन जो चोरियां नजीराबाद वन परीक्षेत्र में हो रही है उसके जिम्मेदार कौन यह बड़ा सवाल।