Uncategorized

पैरामेडिकल छात्रों के लिए मददगार साबित हो रहा है बीपीएलटी संगठन

भोपाल। भोपाल पैथोलॉजी लैब टेक्नोलॉजिस्ट एवं टेक्नीशियन एसोसिएशन *(बीपीएलटी* ) संगठन के प्रमुख सलाहकार एवं जीनोम लैब साइंस के संचालक गौरव गौर ने मेडिकल फील्ड की सबसे प्रमुख ब्रांच जिसके बिना की कोई भी हॉस्पिटल डॉक्टर अधूरा रहता है वह है पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन का कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और उसमें क्या फ्यूचर है आप कैसे करियर बना सकते हैं इन सभी प्रमुख मुद्दों पर जानकारी दी

मेडिकल लैब टेक्नीशियन बन संवारें भविष्य
कोरोना काल के बाद से मेडिकल फील्ड में करियर की ढेरों संभावनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक ऑप्शन है – मेडिकल लैब टेक्नीशियन । अगर आपने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की है और आपको हेल्थ की जांच और परीक्षण करने में रुचि है, तो मेडिकल लैब टेक्नीशियन का कोर्स आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है । चलिए जानते हैं क्या हैं इस क्षेत्र में संभावना ?
 कहां कहां हैं अवसर?
मेडिकल लेबोरेटरी में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने वाले टेक्नीशियन के लिए इस क्षेत्र में बेहतर संभावनाएं हैं। कोर्स पूरा होने के बाद एक लैब टेक्नीशियन के तौर पर आप किसी भी पैथोलॉजी लैब, ब्लड बैंक या हॉस्पिटल में आसानी से जाॅब पा सकते हैं। साथ ही ऐसे प्रोफेशनल बतौर रिसर्चर या लेक्चर के रूप में भी काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी पैथोलॉजी भी खोल सकते हैं।
जीनोम लैब साइंस के संचालक गौरव गौर के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में इस फील्ड के लिए सरकारी नौकरी के भी बहुत अवसर सामने आ रहे हैं। कुछ महीनों की तैयारी के बाद आपको सरकारी नौकरी के मिलने की भी बहुत संभावनाएं रहती हैं।
 सैलरी पैकेज
कोविद संकटकाल के बाद से हर जगह मेडिकल लैब टेक्नीशियन की मांग बढ़ने से इन्हें अच्छी सैलरी के ऑफर मिल रहे हैं। सामान्य तौर पर एक लैब टेक्नीशियन का वेतन शुरुआत में 10 से 15 हजार रुपए मासिक के आसपास होता है। योग्यता और अनुभव के आधार पर बढ़ोतरी होती जाती है।
 छात्रों के लिए मददगार साबित हो रहा बीपीएलटी संगठन
किसी भी फील्ड में आप तभी सफल हो सकते हैं, जब आप संगठित होते हैं और उस क्षेत्र के सफल लोगों से मिलते हैं और उनसे मार्गदर्शन लेते हैं। मार्गदर्शन और करियर संबंधी सहायता के लिए आप भोपाल पैथोलॉजी लैब टेक्नोलॉजिस्ट एवं टेक्नीशियन एसोसिएशन *(बीपीएलटी* ) संगठन से सदस्यता ले सकते हैं जहां पर आपको ट्रेंनिंग, पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन, प्लेसमेंट आदि सभी जरूरी मुद्दों पर बीपीएलटी संगठन द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। सदस्यता लेने के लिए आप बीपीएलटी उपाध्यक्ष पवन वर्मा बीपीएलटी कोषाध्यक्ष नंदन बिष्ट या बीपीएलटी संगठन के सचिव जितेंद्र मिश्र से मोबाइल नंबर 9893 243020 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles