शादी के खाने में मछली कम मिलने पर दुल्हन के बाबा की हत्या
गोरखपुर । जिले के बैजूडीहा गांव में मंगलवार रात को एक शादी समारोह के दौरान मछली की कमी के कारण एक दुखभरा हादसा हुआ। इस हादसे के दौरान गांव के कुछ युवक ने दुल्हन के बाबा गेना गुप्ता की पिटाई करके मार डाला। दुर्भाग्यवश, इस हमले में पथराव और मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए। इसके अलावा, घायलों ने दुल्हे की चेन भी लूट ली। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। स्थिति बहुत गंभीर है, विशेष रूप से घायल सुनीता गुप्ता की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है।
इस बात की जानकारी मिली है कि झंगहा थाना क्षेत्र के बैजूडीहा गांव में उमेश गुप्ता की बेटी की शादी के दौरान एक लड़ाई-झगड़े की घटना हुई है। शादी की रस्में पुलिस की मौजूदगी में हो रही थीं, लेकिन एक आपत्तिजनक घटना के चलते वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को इस्तेमाल करके लड़ाई को नियंत्रित करना पड़ा। एक सूचना के अनुसार, एक युवक की मारपीट करने का आरोप है।
पुलिस की मौजूदगी में जब लड़ाई का मामला सामने आया, तो आरोपी युवक भी मारपीट करना जारी रखता रहा। पुलिस ने तत्पश्चात थाने से आगंतुक टीम को बुलाया, लेकिन इस दौरान आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले को दर्ज करके गहनतापूर्वक जांच की शुरुआत की है।
बताया जा रहा है कि शादी में मच्छली का खाना भी सर्वनाश के चलते पुरे नहीं हो सका। जबकि खाने का कार्यक्रम शुरू हो
चुका था।