Uncategorized

ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर ने उप महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर का पदभार ग्रहण किया

भोपाल । एनसीसी के  नवीन ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर ने गुरुवार  30 नवंबर 2023 को भोपाल में राष्ट्रीय कैडेट कोर (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) निदेशालय के उप महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर, जाट रेजिमेंट की तीसरी बटालियन में कमीशन हुए और वर्तमान में वह भारतीय सेना की आर्मी सेवा कोर से है। वह ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चैन्नई डिफेंस सर्विसज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होनें बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग से अर्थशास्त्र में एमए और मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में एमएससी किया है। ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर, मोतीलाल विज्ञान आर्दश महाविद्यालय (एमव्हीएम) से स्नातक हैं और भोपाल के निवासी है।

अधिकारी के पास जम्मू और कश्मीर सेक्टर और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में काउण्टर इंसर्जेसी ऑपरेशन् सहित सैन्य अभियानों में 30 वर्षों की सेवा का अभूतपूर्व करियर रहा है। अधिकारी ने दिल्ली में साउथ ब्लॉक में सहायक सैन्य सचिव एवं वेलिंगटन के प्रमुख त्रि-सेवा रक्षा सेवा स्टॉफ कॉलेज में प्रशिक्षक जैसे प्रतिष्ठित नियुक्तियों पर भी कार्य किया है। उन्होंने सेना की फील्ड इकाइयों, प्रशिक्षण सस्थानों और मुंबई में त्रि-सेवा एम्बार्केशन मुख्यालय के कमाण्डेण्ट सहित विभिन्न मुख्यालयों में कई कमाण्ड और स्टॉफ नियुक्तियों पर कार्य किया है। भोपाल में राष्ट्रीय कैडेट कोर (मध्यप्रदेश एवं छग) निदेशालय के उप महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने से पूर्व ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर भारतीय सेना के असम और अरुणाचल प्रदेश सेक्टर के लिए ऑपरेशनल लाजिस्टिक के प्रभारी थे।

Related Articles