Uncategorized

भाई ने बहन की गला दबाकर की हत्या

औरैया । जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़े पुर्वा में शादी के बाद किसी और के साथ रहने व पति के साथ नहीं जाने से नाराज भाई ने अपनी सगी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक चारू निगम सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने भाई को हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया गुरुवार को दिन में कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव बड़े पुर्वा निवासी गौरव दोहरे पुत्र जगजीवन राम ने सूचना दी थी कि इनकी बहन पारूल (23) ने फांसी लगा ली है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस फोर्स मौके पहुंच गया और जांच पड़ताल शुरू की। बताया कि मौके पर जाकर पुलिस ने पारूल के शव को देखा तो उसके गले में इंजरी थी। जिससे पारूल की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। जिस पर जानकारी हुई कि गौरव की बहन पारूल की शादी 2019 में इटावा जिले के गांव रमाइन भरथना निवासी सुनील कुमार के साथ हुई थी। जिनका एक चार वर्षीय पुत्र आर्सित है, जो सुनील कुमार के साथ रहता है।
बताया गया कि पारूल का अपने पति सुनील से मनमुटाव होने कारण करीब छह माह पूर्व वह अपने पति का साथ छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने लगी थी। कुछ दिन पहले वह अपने मायके वापस आई तब भाई गौरव ने उसे बहनोई सुनील कुमार के साथ जाने के लिए समझाया पर वह अपने पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। जिस बात को लेकर गुरुवार को भाई बहन दोनों में विवाद हुआ। जिसके बाद गौरव ने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पाकर पति सुनील कुमार भी मौके पर पहुंचा। एसपी चारू निगम ने बताया कि भाई को हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles