Uncategorized
मोहन यादव के सीएम बनने के बाद पहली बार हुई बुलडोजर की कार्यवाही
भोपाल । हबीबगंज थाना इलाके में बीते दिनो बदमाशों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता पर किये गये कातिलाना हमले के मामले में प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के हथौड़े बरसाने के साथ ही जेसीबी चलाते हुए उसे जमीदोंज कर दिया। डॉ.मोहन यादव के सीएम बनने के बाद राजधानी भोपाल में पहली बार बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। घायल युवक के साथी स्वपनिल का आरोप था, की आरोपियों ने राजनीतिक रंजिश के चलते उसपर हमला किया था। गुरुवार सुबह आरोपी के 11 नंबर क्षेत्र में स्थित जनता कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस अधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। आरोपी के खिलाफ भोपाल कलेक्टर ने एनएसए की कार्यवाही की थी। जानकारी के अनुसार साईं बाबा मंदिर के पास रहने वाले स्वप्निल ने रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया था की उसके मोहल्ले में रहने वाला ऑटो चालक देवेंद्र सिंह ठाकुर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मंडल का महामंत्री हैं। जनता कॉलोनी में रहने वाले फारुख और उसके साथी देवेंद्र सिंह के सामने आने पर उसे उकसाने वाली हरकतें करते थे। करीब दस दिन पले रात साढ़े 11 बजे देवेंद्र जनता कॉलोनी से निकलते हुए अपने घर जा रहा था। रास्ते में आरोपियो ने उसे रोककर मारपीट करते हुए तलवार से उसके हाथ पर वार कर दिया। जिससे उसका हाथ बुरी तरह से कट गया। उसी समय वहां से गुजर रहे स्वप्निल ने देवेंद्र को बचाने की कोशिश की तब आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी थी। पुलिस ने स्वप्निल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में का मामला दर्ज किया है।