Uncategorized
सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी बस 20 सवारी घायल
नई दिल्ली । मसूरी थाना क्षेत्र में जयपुर से टनकपुर जा रही रोडवेज की बस डासना के पास खड़े ट्रक में घुस गई। जानकारी के मुताबिक, हादसा देर रात करीब तीन बजे हुआ। बस में करीब 20 सवारी मौजूद थी।परिचालक मुरारी के मुताबिक घने कोहरे की वजह से बस धीमी गति से चल रही थी। डासना के पास चालक को ट्रक नजर नहीं आया जिससे बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में सभी सवारियों को चोटें आयी हैं। सभी घायलों को पहले डासना सीएचसी भेजा गया। वहां से कुछ घायल एमएमजी अस्पताल भेज दिए गए। परिचालक का कहना है कि सभी सवारी सुरक्षित हैं, लेकिन थोड़ी बहुत सभी के चोट आयी है। ट्रक में फ्रूट केक लदे हुए थे।