Uncategorized

सतीश कौशिक से 15 करोड़ के लेनदेन में हत्या की आशंका, कारोबारी विकास मालू ने लिए उधार

 कारोबारी की पत्नी ने पति पर लगाया  हत्या का आरोप

दिल्ली । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सानवी मालू ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाया है।
दिल्ली के कारोबारी और कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू की दूसरी पत्नी सानवी मालू ने अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक की हत्या की आशंका जताई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सानवी मालू ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाया है।
सानवी ने पत्र में आरोप लगाया है कि अभिनेता ने उसके पति को 15 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था और अपने पैसे वापस पाने के लिए एक बार उनसे विदेश में मिले थे। दोनों के बीच इस पर बहस हो गई थी।
सानवी ने आगे लिखा है कि अभिनेता सतीश कौशिक उनके पति के फार्महाउस पर बीमार हुए थे, जिसके बाद 9 मार्च को उनका निधन हो गया था। इसीलिए उन्हें संदेह है कि पैसे न लौटाने पड़ें, इसलिए विकास ने उन्हें जहर देकर मार दिया होगा।
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने सतीश कौशिक की मौत में किसी भी साजिश से इनकार किया है। बिसरा रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। कौशिक के परिवार ने भी अब तक कोई आरोप नहीं लगाया है। 
दक्षिण पश्चिम जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक की जांच में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। पार्टी में 15 से 20 लोग शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने पार्टी में शामिल सभी मेहमानों की लिस्ट तैयार कर ली है और उनको बुलाकर पूछताछ की जा रही है। 
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ इसलिए की जा रही है ताकि पता लग सके कि फार्म हाउस मैं हुआ क्या था। अभी तक की जांच में यह बात भी सामने आई है कि सतीश कौशिक फार्महाउस में पहली मंजिल पर रुके थे और अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में उनकी मौत हुई है। 
उनके कमरे से पुलिस को पेट साफ करने वाली दवाई मिली है। कापसहेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में स्वाभाविक मौत की कार्रवाई की है। पुलिस फार्म हाउस और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा जिला पुलिस फॉर्म हाउस मालिक के बारे में भी पता कर रही है।

Related Articles